सीएम हेमंत सोरेन के लातेहार और गढ़वा में आगमन को लेकर डीसी ने की तैयारियों पर बैठक
लातेहार: आगामी 19 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गढ़वा एवं लातेहार का संयुक्त कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”गढ़वा में प्रस्तावित है।
इसी के निमित्त कार्यक्रम के सफल संचालन व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और शत-प्रतिशत लाभुकों को उक्त योजनाओं के तहत आच्छादित करें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें, ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवास, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजनाओं के तहत प्रखंड वार शिविरों में प्राप्त हुए आवेदनों एवं अब तक निष्पादित किए गए आवेदनों की समीक्षा के क्रम में लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं योजनाबद्ध तरीके से लाभुकों को लाभ देने के संबंध में कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कम डिस्पोज़ल वाले प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अधिक से अधिक निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शिविर में कितने लोग लाभान्वित हुए है इसका विभाग वार अपडेटेड आंकड़ा रखने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा जिन मुख्य योजनाओं को चिन्हित किया गया है उनमे सभी अधिकारियों का यह दायित्व है कि उन सभी योजनाओं में शतप्रतिशत योग्य लाभुक योजना का लाभ लें। इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें।
*बैठक में आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनि टोपनो, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री देवनाथ चौरसिया, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीपीएम, JSLPS एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे।