डीसी और एसएसपी ने रामनवमी शोभायात्रा का लिया जायजा
रांची: रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल लगातार पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं। गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक पर जिला प्रशासन के मंच पर दोनों अधिकारी पहुंचे और विधि व्यवस्था का जायजा लिया।यहाँ से गुजरने वाले जुलूस की अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

