ऑफिस में नहीं बैठते डीसी और बीडीओ ः इरफान
रांचीः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सवाल उठाया कि जिला और प्रखंड में डीसी से लेकर बीडीओ तक ऑफिस में नहीं रहते. लेकिन कई अधिकारी ऑफिस आते ही नहीं हैं
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में कहा है कि अगर डीसी और बीडीओ दफ्तर में नहीं बैठते हैं तो विधायक इसकी सूचना दें. सरकार कार्रवाई करेगी

