बिजली विभाग की कारस्तानी से भुईयां धौड़ा में पसरा अंधेरा, ग्रामीणों में आक्रोश
निरसा: श्यामपुर मोड़ स्थित भुइया दौड़ा के ग्रामीण बिजली विभाग के कारस्तानी से काफी परेशान है। एक वर्ष पूर्व विभाग ने मीटर लगाने के नाम पर प्रत्येक घरों से 2 हजार रुपया की उगाही की। इसके एवज में विभाग ने ग्रामीणों को 2 हजार का एक रशीद भी दिया। एक वर्ष बीत जाने किस बाद भी अभी तक किसी भी ग्रामीणों के घरों में मीटर नही लगाया गया। मजबूरन ग्रामीण बिना मीटर के ही बिना रोकटोक बिजली का उपयोग कर रहे थे। मंगलवार शाम को बिजली विभाग के अधिकारी धौड़ा पहुंचे और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का लाइन काट दिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए मीटर लगाने के लिए विभाग द्वारा लिए गए ₹2000 का जिक्र करते हुए रशीद दिखाया परंतु अधिकारी ग्रामीणों की एक नहीं सुनी। सूचना मिलने पर मुखिया दिनेश सिंह धौड़ा पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मुखिया श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में वे विभाग के अधिकारी से मिलेंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा। अगर इस पर भी बात नहीं बनी तो विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।