अन्नपूर्णा देवी के साइबर ठगों ने बिजली कर्मी बनकर उड़ा लिए 42 हजार रुपए
कोडरमा: कोडरमा में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां नंदीबाबा चौक निवासी अन्नपूर्णा देवी से साइबर ठगों ने बिजली कर्मी बनकर 41 हजार 307 रूपए की ठगी कर ली। अन्नपूर्णा देवी ने अपने नए घर में बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद साइबर ठग ने बिजलीकर्मी बनकर उन्हें कॉल किया। साइबर ठग के झांसे में आने के बाद उन्होंने गूगल फॉर्म पर जानकारियां भर दीं। इसके बाद उनके एकाउंट से 41 हजार 307 रुपए की निकासी हो गई। महिला ने इसकी शिकायत तिलैया पुलिस से की है।

