साइबर ठग ने युवक के खाते से 2800 रुपये उड़ाये
रांची : बुढ़मू -थाना क्षेत्र के भांटबोडेया गांव निवासी सुमित कुमार ठाकुर नामक युवक सोमवार को साइबर ठगी का शिकार हुआ। जानकारी के अनुसार अज्ञात साइबर ठगों ने अपने आप को बाल विकास परियोजना कार्यालय बुढ़मू का कर्मी बताकर भुक्तभोगी युवक को फोन किया। फोन करने के बाद ठगों द्वारा भुक्तभोगी युवक से अपने बच्चों के टीकाकरण के विषय मे बात करते हुए टीकाकरण के एवज में सरकार से मिलने वाले सहयोग राशि मिलने का झांसा दिया। फोन में ठग द्वारा अनुदान राशि मिलने का झांसा देते हुए युवक के खाते से 2800 रुपये गायब कर लिया गया। मामले को लेकर भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले पर बुढ़मू बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि इस तरह के फोन प्रखंड कार्यालय से नहीं किया जाता है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे फोन कॉल करने वालों के झांसे में नहीं आने की भी बात कही।

