साइबर पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
जामताड़ा: साइबर पुलिस ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के चंगयाईडी तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहल गांव में छापेमारी कर कुल 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम जितेंद्र मंडल, जहीर उद्दीन अंसारी तथा अशरफ अंसारी है वहीं साइबर अपराधी क्रमशः प्रदीप मंडल तथा कमरुद्दीन अंसारी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार सेवर अपराधी के पास से 7 मोबाइल फोन 12 सिम कार्ड . सात एटीएम तथा तीन बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी बिजली बिल जमा करने के नाम पर लोगों का पैसा उड़ाया करते थे। यह सभी शातिर अपराधी थे और काफी दिनों से तरीका बदल बदल कर लोगों का पैसा उड़ा रहे थे इस बाबत सभी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और आज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जाम तारा मंडल कारा भेज दिया गया है

