लातेहार डीसी का फेक व्हाट्सएप एकाउंट बना कर साइबर अपराधी मांग रहे पैसा
रांचीः झारखंड में साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आइपीएस, आइएएस सहित कई आला अफसरों का फेक आइडी बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। अब ताजा मामला लातेहार डीसी का है। साइबर अपराधियों ने लातेहार डीसी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारी और आमलोगों से रुपये मांग रहा है. इसमें मोबाइल नंबर 8000633872 का प्रयोग किया गया है. इस मामले को लेकर लातेहार आइपीआरडी ने पदाधिकारी और आमजनों से अपील की है कि उक्त मोबाइल नंबर से कॉल या मैसेज कर ठगी का प्रयास किये जाने पर झांसे में न आयें. पुलिस विभाग के साइबर सेल द्वारा साइबर ठगी के प्रयास करनेवाले व्यक्ति की धरपकड़ कर कार्रवाई की जायेगी.

