मॉडर्न हाई स्कूल चैनगडा के तत्वधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मॉडर्न हाई स्कूल चैंनगड़ा के तत्वावधान में श्री भीष्म देव कुमार तथा युवा विकास क्लब के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर
तथा स्वर्गीय दिनु बेदिया एवम स्वर्गीय सिकंदर बेदिया के स्मृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें 4 महिला टीम ने भाग लिया | राइट टू किक रांची ने फाइनल मुकाबले में हजारीबाग को 1-0 से हराकर विजेता बनी | जिसमें वीमेन ऑफ द मैच तथा वीमेन ऑफ द सीरीज अंशु कच्छप जो अंतरार्ष्ट्रीय महिला फुटबॉल भी खेल चुकी है को दिया गया | मैच के मुख्य अतिथि श्री रोशनलाल चौधरी नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मनोज महतो, इमामुल अंसारी,रिजवान अंसारी, द्वारिका प्रसाद, शिवनारायण बेदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे | मैच का संचालन युवा विकास क्लब चैनगडा के नौजवान साथी खुर्शीद अंसारी गणेश बेदिया कलाम जालेंद्र बेदिया,नौशाद, धर्मेंद्र, बिट्टु महतो, गिरी शंकर महतो, नसरुद्दीन अंसारी ने विशेष सहयोग दिया | और मैच को चार चांद लगाया झारखंड के हास्य कलाकार मोहम्मद मजबूल खान जो अपने टीम के साथ अपनी अदाओं से सभी का मनोबल एवं मनोरंजन भी करवाया |

