श्रावणी मेला के अंतिम दिन आम्रेश्वर धाम में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
खूंटी: आम्रेश्वर धाम में 22 जुलाई से प्रारंभ श्रावणी मेला का समापन हो गया। आयोजित मेला के अंतिम दिन मेले का लुप्त प्राप्त करने हेतु आज अंगराबाड़ी,खूंटी के आस पास के क्षेत्रों से ग्रामीणों की टोली उमड़ पडी। लोगों ने मेले में संचालित मनोरंजन के साधनों का खूब आनंद उठाया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में भोले नाथ सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख -समृद्धि की कामना की।

