राजधानी पटना में पीएम के मेगा रोड़ शो को लेकर उमड़ा जनसैलाब
अनूप कुमार सिंह
पटना।बिहार की राजधानी पटना में पहली बार देश के सबसे लोकप्रिय नेता व पीएम के मेगा रोड़ शो के इंतजार में टकटकी लगाए पटनावासी!जी हां!राजधानी पटना के राजभवन से लेकर बीजेपी मुख्यालय समेत चारों तरफ लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।पटना के लोगों की मानें तो पहली बार राजधानी की सड़क पर पीएम मोदी को नजदीक से दीदार करने का भरपूर आनंद मिला।ये बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई पीएम द्वारा आम आदमी की तरह लोगों का अभिवादन मेगा रोड़ शो के माध्यम से किया गया है।बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों पटनावासी अपने सबसे लोकप्रिय नेता व देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को नजदीक से देखने के लिए बेकरार हो गए।दिलचस्प बात तो यह है कि राजधानी पटना में रविवार को पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह व उमंग का माहौल दिखा।पटना के मुख्य मार्ग बेली रोड,राजभवन,बीजेपी कार्यालय,डाकबंगला,आयकर गोलंबर,नाला रोड़ व सभी महत्वपूर्ण इलाकों में दोपहर तक जनसैलाब उमड़ पड़ा।राजधानी पटना में चारों तरफ मोदी मोदी के नारों की गूंज सुनाई पड़ी।ऐसा लगा कि पूरा पटना ही नहीं बिहार में मोदी लहर की गूंज सुनाई देने लगी।गजब का उत्साह उमंग व उल्लास आम जनता में देखने को मिला।इसे आप मोदी लहर का शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते हैं।आज बिहार व पटना में मोदी लहर की गूंज से महागठबंधन को बड़ा संदेश देने की चर्चा हो रही है।गौरतलब हो कि राजधानी में पीएम के रोड़ शो को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था व आला अफसर मौजूद थे।जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से लेकर राजभवन तक उसके बाद जहां जहां पीएम के मेगा रोड़ शो होने वाले थे,पूरी तरह से इलाका सील कर दिया गया था।लगातार जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का अपडेट लिया जा रहा था।बिहार की राजधानी पटना में पीएम के मेगा रोड़ शो की चर्चा पूरे बिहार में सुबह से ही होने लगी थी।पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी द्धारा 2014 की रैली के बाद रविवार के रोड़ शो का अलग महत्व है।बहरहाल देश में जहां नरेन्द्र मोदी को मंच का जादूगर कहा जाता है।वहीं पटनावासी बिहार के कायाकल्प के लिए उन्हें अपना सबसे बड़ा तारणहार बोल रहे हैं।

