पटना में दिनदहाड़े मर्डर, खगड़िया में दो चौकीदारों को अपराधियों ने मारी गोली
पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राजधानी पटना के बिहटा में अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कि बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी शिवम किशोर के रूप में की गई है। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शिवम किशोर बीती रात घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि शिवम का शव किशनपुरा गांव के बधान में पड़ा है। तीन महीना पहले शिवम किशोर की शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि अपराधियों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इधर, खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के दो चौकीदार को ड्यूटी के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों चौकीदार को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

