दिनदहाड़े हाजीपुर में अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली
वैशालीः बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। वैशाली में सोमवार की सुबह अपराधियों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी। घायल जवान को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के कोनहारा घाट मुख्य मार्ग के रेलवे कॉलनी के पास की है।
क्या है मामला
ऑटो सवार एक यात्री से मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी का जवान ने विरोध किया। इसपर ऑटो सवार जवान को अपराधियों ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नेमुआ नौरंगिया खुशीनगर निवासी महावीर यादव का बेटा 30 वर्षीय प्रमोद यादव जमुई के खैरा में एसएसबी में कांस्टेबल पद पर है। जवान अपने घर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए जा रहा था।

