अपराधियों ने दिनदहाड़े पैक्स प्रबंधक से लूट लिए एक लाख 10 हजार रुपए, चाकू और डंडे से किया हमला
बगहाः बगहा में बुधवार को अपराधियों ने पैक्स प्रबंधक से दिनदहाड़े एक लाख 1 हजार रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार सोहसा पैक्स के प्रबंधक रिजवानुल्लाह रिजवी किसानों के बीज और खाद के पैसे को लेकर बुधवार की सुबह घर से रामनगर अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों दोन नहर के समीप कनघूसरी बगीचा के पास उनपर चाकू एवं डंडे से हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पैक्स प्रबंधक के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

