सीआरसी ने 400 शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया
रांची:सीआरसी रांची और झारखंड शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा स्वीकृत तीन दिवसीय आवासीय सतत पुनर्वास शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बीते सोमवार को जेसीआई आरटी रातु में हुआ। इस प्रशिक्षण में झारखंड के सभी 24 जिले के विभिन्न ब्लॉक में जीपीसी द्वारा स्थापित लगभग 400 रिसोर्स शिक्षक को चार समूह में विभाजित कर 14 अक्टूबर से 28अक्टूबर तक कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग पुनर्वास और विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संसाधन शिक्षकों के ज्ञान एवम कौशल को अद्धतन करना है। सीआरसी रांची के निर्देशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के जीवन चक्र में होने वाली जरूरत को आकलन एवं उसकी पूर्ति करने के विषय को सभी रिसोर्स शिक्षक को जानना आवश्यक है। राज्य समन्यवक अरुण ने कहा कि राज्य के सभी रिसोर्स शिक्षक इस इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने पुनर्वास योग्यता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण एवं ज्ञान अद्यतन करेंगे ताकि सेवारत प्रशिक्षण पूर्ण कर सके। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स संसाधन प्रवक्ता डॉक्टर प्रीति तिवारी, मुकेश कुमार सहायक अध्यापक और विभिन्न संस्थाएं सीआरसी रांची उपस्थित हुए।

