कार से देशी पिस्टल व बम बनाने का सामान बरामद
बोकारोः बोकारो में एक कार से देशी पिसटल और बम बनाने का समान पुलिस ने बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर माराफारी पुलिस और बालीडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर खड़ी कार से देशी पिस्टल व बम बनाने का सामान बरामद किया। एनएच किनारे सिवनडीह के पास खड़ी गाड़ी संख्या JH09AC-1693 से किया बरामद, मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मकदूमपुर निवासी जमीन कारोबारी असलम की बताई जा रही है, पुलिस मौके से गाड़ी, देशी कट्टा व बम बनाने का सामान अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

