25को सिकल सेल से प्रभावित लोगों की होगी काउंसलिंग

खूंटी: जिले में सुगम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर अब खूंटी जिले में पहली बार सिकल सेल अनीमिया मुक्ति अभियान की शुरुआत भी की जा रही है।
वर्तमान समय में जहां एक ओर स्वास्थ्य सुविधाओं से लोगों की जीवन प्रत्याशा बढ़ी हैं वहीं दूसरी ओर जनजातीय आबादी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है।
नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2019 के अनुसार, झारखण्ड में सिकल सेल एनीमिया की सबसे अधिक प्रसार दर है, जिसमें अनुमानित 15-20% आबादी में ये पाया जाता है।
यह एक वंशानुगत रक्त संबंधी रोग है, ये विकारों का एक समूह है
जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करता है। गंभीर एनीमिया, पीलिया, विकास में देरी और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। सिकल सेल अनीमिया एक गंभीर रोग है जिसके उपायों और उपचार की जानकारी सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
सिकल सेल अनीमिया मुक्ति अभियान की शुरुआत खूंटी जिले में की जा रही है। इस सार्थक पहल से क्षेत्र के लोगों में जागरूकता आयेगी और प्रभावित लोगों की काउंसलिंग और उपचार की सुविधाएं सुगम हो सकेंगी।*
यह आवश्यक है कि हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इन विकारों के लक्षणों और शीघ्र पहचान के संबंध में जागरूक किया जाए। प्राथमिक रूप से रक्त परीक्षण के माध्यम से सिकल सेल की समय पर पहचान कर प्रभावित लोगों को उचित उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किए जा सकते हैं।
आवश्यकता है कि प्रत्येक स्तर पर ग्रामीणों को सिकल सेल अनीमिया के संबंध में पूरी जानकारी दी जाय। समुदाय स्तर पर जागरूकता व परीक्षण से इन विकारों के लक्षण, निदान और उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाना अतिआवश्यक है।
खूंटी जिले में बड़े स्तर पर सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित रोगियों की काउंसलिंग करके उन्हे उचित इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे लेकर सभी प्रखंडों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। जिले के सभी प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, ए. एन. एम, सेविकाओं, सहायिकाओं व सखी मंडल की दीदियों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को सिकल सेल अनीमिया को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *