नए संसद भवन उद्घाटन के दिन ही आसुरी शक्तियां बाहर हो गई,गीतकार मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
भोपाल : बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने नए संसद भवन का बहिष्कार करने वालों पर विवादित बयान देते हुए उन्हें आसुरी शक्तियां तक बता दिया। मुंतशिर के इस बयान पर भड़के एमपी कांग्रेस के नेता विक्रांत ने उन्हें चेतावनी दी है।
मुंतशिर पिछले गुरुवार को भोपाल गौरव दिवस के मौके पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान मंच से उन्होंने नई दिल्ली में बने नए संसद भवन को लेकर अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का जो लोग बहिष्कार कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि भगवान उनकी सुने और इनको अब संसद में आने का कष्ट ही नहीं हो।
मुंतशिर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद वास्तु के हिसाब से बनवाई है। वास्तु के हिसाब से इस संसद के बनने का फायदा यह हुआ कि पहले दिन ही आसुरी शक्तियां इससे बाहर हो गईं। जिस समय मुंतशिर मंच से यह बातें कह रहे थे, उस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।
क्या महाकाल लोक का उद्घाटन भी असुरों ने किया था?
उधर, कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कहा है कि मनोज मुंतशिर से पूछना चाहूंगा कि क्या महाकाल लोक का उद्घाटन भी असुरों ने किया था? जिस कारण से सारी मूर्तियां खंडित होती जा रही है। विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह उस समय बना है, जब कोरोना से देश में त्राहि-त्राहि मची हुई थी।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति जी जो आदिवासी हैं, उनके माध्यम से उद्घाटन होना था। हमारे तानाशाह ने उनसे ये अधिकार छीन लिया। क्या आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक हैं? इसी के साथ विक्रांत ने चेतावनी दी है कि ऐसी हरकतों से बाज आएं मनोज मुंतशिर, वरना यूथ कांग्रेस विरोध करेगी।