दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की साजिश या शरारत…
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के कई स्कूलों में बुधवार की सुबह एक ईमेल आया, जिसमे स्कूल के अंदर बम होने की खबर दी गई। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इस खबर के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया। इससे पहले सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को ओपन एरिया में निकाला और उसके बाद सभी के गार्जियन को फोन कर बच्चे को घर ले जाने की बात कही गई। इसके बाद बच्चों के गार्जियन स्कूल पहुंचे और अपने अपने बच्चों को घर में गए। इधर दिल्ली पुलिस ने बम होने की सघन जांच अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में पुलिस को किसी भी स्कूल से बम नहीं मिला। वहीं दिल्ली पुलिस ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस खंगाल रही है।
संत थॉमस, जीडी गोइंका, डीपीएस स्कूलों में बम होने की सूचना दी गई थी।

