एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी पर बनी सहमति,राष्ट्रपति भवन पहुंचे एनडीए के नेता,नई सरकार बनाने का करेंगे दावा
दिल्ली: कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में सरकार बनाने को लेकर रणनीति अख्तियार की गई। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के घटक दल उपस्थित हुए। आज की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए के घटक दल सहमत हो गए। करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद सभी राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए है। कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा करेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आठ जून को हो सकता है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई सरकार बनेगी।