एनडीए में जदयू को दो,आजसू को आठ सीटें देने पर बनी सहमति,लोजपा पर नहीं हुआ विचार
नयी दिल्ली: बीजेपी जदयू में शामिल हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय को सीट देने पर सहमत नहीं हुई है। एनडीए फोल्डर से टिकट मिलने की आशा में शामिल हुए सरयू राय को एनडीए गठबंधन में तगड़ा झटका लग सकता है। जदयू को बीजेपी झारखंड में जनाधार नहीं होने के कारण केवल दो सीटें ही देगा। वहीं आजसू को आठ सीटें देने पर सहमति बन चुकी है। झारखंड बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज देर शाम दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी झारखंड के चुनाव पर चर्चा की गयी। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के तहत आजसू और जेडीयू को मिलने वाली सीटों पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुहर लगाई। केंद्रीय नेतृत्व ने आजसू को आठ सीट और जदयू को दो सीट देने पर सहमति जताई है। लोजपा को सीट दिए जाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बीजेपी का अपना प्रत्याशी मैदान में उतरेगा।