कांग्रेस के रिसर्च विभाग का पुनर्गठन, नए सदस्य बने

गणादेश ब्यूरो
पटना:बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रिसर्च विभाग को पुनर्गठित किया गया है। इसकी सूचना देते हुए रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने बताया कि इस बाबत रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक पत्र निर्गत करते हुए बिहार में निम्नलिखित नियुक्तियाँ की है।
डा. मधु बाला को विभाग का सचिव बनाया है। डा. अजय पासवान, प्रत्यूष गौरव एवं राहुल रंजन को राज्य समन्वयक बनाया गया है। साथ ही डा. शीरीन मसरूर एवं डा. प्रभावती को क्षेत्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है।
सौरभ सिन्हा सहित रिसर्च के सभी निवर्तमान अधिकारियों को उनके कार्यों के लिये धन्यवाद देते हुए आनन्द माधव ने नये अधिकारियों का स्वागत किया है। आनन्द ने अपने राष्ट्रीय चेयरमैन प्रो राजीव गौडा एवं संयुक्त सचिव डा. हर्षवर्धन श्याम का आभार प्रकट करते हुए, अपनी नई टीम पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा है कि इस नई टीम की औसत उम्र 35-36 वर्ष है और ऐसे ही युवा सोच की हमें ज़रूरत है। कांग्रेस पार्टी को इनसे उम्मीदें है। आशा है ये अपना सर्वोत्तम देकर पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । उन्होंने कहा कि आज का समय संक्रमण काल का समय है, ऐसे पार्टी को हर स्तर पर कार्य करने की ज़रूरत है, इसमें रिसर्च विभाग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शोधपरक तथ्यों से ही आप झूठ एवं अफ़वाहों से पर्दा हटा सकते है।
बिहार कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन एवं निवर्तमान रिसर्च विभाग के सचिव सौरभ सिन्हा , निवर्तमान राज्य समन्वयक पंकज यादव एवं अभय कुमार सिंह ने इन नियुक्तियों पर हर्ष ज़ाहिर करते हुए, रिसर्च विभाग के नये सदस्यों को हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *