कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम खूंटी में,कार्यकर्ताओं के साथ हुआ संवाद

खूंटी: संवाद आपके साथ” कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला संगठन के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के कार्यकर्ताओं की मनोभावों, विचारों को जानने के लिए है ताकि हम उसके अनुसार अपने कार्यक्रम और नीतियां तय कर सकें। हम चाहते हैं कि संगठन के निचले स्तर से आवाज आए जिससे संभव हो सके तो झारखंड के विकास के लिए नीति निर्धारण का काम अच्छे तरीके से किया जाए। चुनावी रण क्षेत्र तैयार है और ऐसे समय में हमें जरूरत है कि कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाएं, सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जितने अधिक लोगों तक हम पहुंचा सकेंगे हैं उतना फायदा संगठन को मिलेगा। झारखंड ऐसे दौर है पर खड़ा है जहां विभाजनकारी शक्तियां झूठे प्रचारों के सहारे सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं वहीं दूसरी ओर हमारे लोकप्रिय महागठबंधन की सरकार है जो झारखंड के विकास की नई इबारत लिख रही है। इस चुनाव में इन विभाजनकारी शक्तियों को हमें एकजुट होकर मात देना है।
कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से अपने एक मत होकर कांग्रेस की जीत में अग्रणी भूमिका निभाई है इस तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत निश्चित करने की जिम्मेवारी आपके कंधों पर है। सांगठनिक मजबूती से ही हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सरकार बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं। सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने और विपक्ष द्वारा फैलाई जा रहे झूठ से जनता को बचाए रखने का अलग भार आप पर है इसे हर हाल में निभाना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खूँटी सांसद कालीचरण मुंडा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचू, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रवींद्र सिंह, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजिनी, मानस सिन्हा,रमा खलखो,आभा सिन्हा,दयामनी बारला,डॉ अजय शाहदेव,ईश्वर आनंद,अमरेन्द्र सिंह, पलामू ज़िला अध्यक्ष बिट्टू पाठक,चतरा ज़िलाध्यक्ष प्रमोद दूबे,भानु प्रताप बड़ाईक सोशल मीडिया संजय जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *