बोर्ड निगम में कांग्रेस की बल्ले बल्ले, अब तक पांच बोर्ड निगम कांग्रेस के खाते में…
रांची : बोर्ड निगम में कांग्रेस ने इसमें बाजी मार ली है. अपने कोटे के आयोग और बोर्ड का गठन और अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति भी करा चुकी है. महागठबंधन में अभी तक जेएमएम ने अपने कोटे के आयोगों का गठन नहीं किया है. वहीं राजद को अभी तक किसी भी आयोग या बोर्ड में जगह नहीं मिल पाई है. राजद में इसको लेकर निराशा भी है. हालांकि राजद के एक ही विधायक सत्यानंद भोक्ता हैं और वे सरकार में मंत्री के रूप में शामिल हैं, तो माना जा रहा है कि राजद के हिस्से में ज्यादा कुछ आने वाला नहीं है.कांग्रेस की बात करें, तो उसने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए उन्हें जगह दी है. साथ ही युवा चेहरों का भी ध्यान रखा है. पार्टी में अब तक किसी का विरोध नहीं हुआ है, जो कांग्रेस में आम बात होती है. नवनियुक्त अध्यक्षों और सदस्यों ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. अभी भी कई आयोग और निगम चांस बनने वाला हैंं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उन्हें इसमें जगह मिलेगी.
जैक के सदस्य के रूप में विनोद सिंह (कांग्रेस) ,आवास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में संजय लाल पासवान ( कांग्रेस), हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जयशंकर पाठक( कांग्रेस),झारखंड राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में राजीव रंजन प्रसाद (कांग्रेस)बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में काजल यादव( झामुमो)युवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कुमार गौरव( कांग्रेस) को नियुक्त किया गया है। अभी अल्पसंख्यक आयोग, महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और खादी बोर्ड में अध्यक्ष के पद खाली हैं, जो जेएमएम के कोटे में जाने वाले हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय आयोग का भी गठन होगा, जिसमें किसी शिक्षाविद को अध्यक्ष बनाया जाएगा और सदस्य के रूप में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि होंगे.