ट्रेड फ्रेंड्स पटाखा दुकान के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसएसपी को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर से मुलाकात कर ट्रेड फ्रेंड्स पटाखा दुकान के मालिक विमल सिंघानिया,कमल सिंघानिया एवं जय सिंघानिया को गिरफ्तार करने की मांग की एवं ज्ञापन सौंपा।आलोक दूबे ने कहा 24 अक्टूबर दीपावली के दिन सेना के कर्नल एवं उनके बेटे पर जानलेवा हमला सेना के स्वाभिमान एवं सम्मान पर हमला है,पटाखा खरीदकर जीएसटी बिल मांगना या रिबेट मांगना कोई ग़लत नहीं है लेकिन इसके लिए सीधे जानलेवा हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा ट्रेड फ्रेंड्स द्वारा मारपीट, गाली-गलौज, अमानवीय हरकत कोई नई नहीं है,हर दिन सिंघानिया ब्रदर्स आम ग्राहकों के साथ गलत व्यवहार करते हैं।प्रभाव,पैसा,ताकत और पैरवी के जोर पर कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ा पाता है।ऐसी ही एक घटना 26 अक्टूबर 2013 को अपर बाजार ट्रेड फ्रेंड्स पटाखा दुकान में जांच करने गई इनकम टैक्स की टीम को न सिर्फ मारा पीटा गया बल्कि आंखों में मिर्ची तक झोंक दी गई, प्राथमिकी भी दर्ज की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका नतीजा है कि सिंघानिया ब्रदर्स का मन बढ़ता गया।आलोक दूबे ने एसएसपी से सिंघानिया ब्रदर्स को सेना के कर्नल और उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले में अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
वरीय आरक्षी अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कानून अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगी चाहे कोई कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि उनके पास कई फोन भी आये,लोगों ने जानकारी भी दी और सबने यही कहा कि किसी भी कीमत में सिंघानिया ब्रदर्स नहीं बख्शा जाना चाहिए।कौशल किशोर ने कहा कि उचित कार्रवाई होगी।
प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक साहू, संजीत यादव, विनय कुमार सिंह, बंटी वर्मा, बबलू वर्मा, संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।