छत्तीसगढ़ में वनों की कटाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना,उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
खूंटी: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही वहां पर लगातार जंगलों की कटाई हो रही है। कोयला खनन के लिए वनों की कटाई हो रही है। उसके विरोध में वहां के आदिवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उसी के समर्थन में झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी आदिवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बातें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रविकांत मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने कहा कि खूंटी जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके समर्थन में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और राज्यपाल को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने जिस तरह से भाजपा को सत्ता सौंपा उसका दुरुपयोग करने लगी है। जल,जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए आदिवासी हमेशा से संघर्ष कर रहे हैं और इस बार भाजपा के खिलाफ आर पार की लड़ाई है। इस धरना प्रदर्शन के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

