कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने खेतों में जाकर किसानों को किया प्रोत्साहित
रांची : मानसून आने के बाद से झारखंड में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो पाई है. अब तक किसानों में मायूसी ही छाई थी. लेकिन सप्ताह भर से रुक-रुक हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियाँ लौटायी है. थोड़ा ही सही बारिश होने से किसानों में फसल बोने की एक उम्मीद जगी थी।
मांडर विधानसभा के पूर्व विधायक बंधु तिर्की लगातार अपने क्षेत्र के किसानों से मिल रहें हैं।मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मांडर प्रखंड में कुछ किसान परिवारों को खेत में अनाज बोते देखा एवं खेत में उतर कर जायजा लिया श्री तिर्की ने बताया सप्ताह भर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है लेकिन खेतों में धान बोने लायक अब तक पानी नहीं हुआ है धान के बिचड़े सुख रहे हैं कुछ किसान नदियों तालाबों से सिंचाई कर धान बोने की तैयारी कर रहे हैं परंतु अब धान बोने का सही समय भी निकल जा रहा है जिससे उपज नहीं होने की आशंका है।
इस सरकार से लोगों को बड़ी आशा और उम्मीदें हैं।
सरकार को अब देर न करते हुए राज्य को सुखा घोषित करते हुए किसानों को बड़ी राहत देने की आवश्यकता है।

