खिजरी विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप को फिर से एक बार विधायक बनाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

नामकुम: नामकुम प्रखण्ड के रिंग रोड रामपुर में खिजरी विधानसभा क्षेत्र में संवाद आपके साथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने विधायक राजेश कच्छप के विकास कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि मैं इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का काम करुंगा। सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके विधायक राजेश कच्छप ने भी खिजरी विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। गरीब, वंचित और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा ये आगे रहते हैं। ऐसे नौजवान विधायक को फिर से विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल कराना है। वहीं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी भी ताकत लगा ले खिजरी की जनता भाजपा को नहीं कांग्रेस को ही चुनेगी। संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपस्थित दयामनी बारला ने कहा कि ये दमनकारी भाजपा पार्टी को कभी भी झारखण्ड में सरकार बनाने नहीं देंगे। असम के मुख्यमंत्री झारखण्ड में आकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं जो झारखण्ड के मूल निवासी को असम में आदिवासियों को कोई भी काम नहीं किया है। पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि बीजेपी झारखण्ड में सरकार बना कर यहां के खनिज संपदा को देश के अरबपतियों के हाथों देना चाहती है। हमारे सम्पत्ति को लुटकर अपनी तिजोरियां भरना चाहती है। खिजरी विधानसभा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी विधानसभा के उम्मीदवार वर्तमान विधायक राजेश कच्छप को भारी मतों से विजय दिलायेंगे और पुनः झारखण्ड प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। मौके पर अशोक कुमार मिश्र, मेरी तिर्की, नीतू देवी, विजय टोप्पो, सतीश पंडा, तुलसी खरवार, एतवा उरांव, राजेन्द्र मुण्डा, सुरेश साहु, अनीता सिंह, सरिता देवी, माधो कच्छप, रोशन कुजूर, मीनू सिंह, रंजन यादव, प्रमुख दीपा उरांव, सिलाश टुटी, महादेव मुण्डा एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *