चिंतन शिविर में मांडर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन,बंधु तिर्की की बेटी को टिकट देने की घोषणा से थे नाराज
रांची : राजधानी रांची के संगम गार्डन में कांग्रेस के चिंतन शिविर में मांडर विधानसभा क्षेत्र से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांडर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी ने पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को टिकट देने बात सामने आ रही है. कई सोशल मीडिया यह खबर चल रही है.इसका हमलोग विरोध करते हैं.कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता नहीं है.पार्टी के लिए एक भी दिन भी काम नहीं की है.जबकि मांडर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कई पुराने कद्दावर नेता हैं जो पार्टी के लिए वर्षों से कार्य कर रहे हैं.
पार्टी को उन्हें प्राथमिकता देना चाहिए.हमलोगों की यही मांग है की पार्टी के पुराने वर्कर को ही टिकट मिलना चाहिए. फिर भी पार्टी बंधु तिर्की की बेटी को टिकट देती है तो फिर चिंतन शिविर का कोई मतलब नहीं रह जायेगा.पार्टी के कार्यकर्ता एनामुल हक़,अलीम अंसारी,इटकी प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी,लापुंगा प्रखंड के संदीप बरला, बडो प्रखंड से महादेव कुजूर,मांडर प्रखंड से समीम संसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जो कार्यकर्त्ता पार्टी के लिए कम से कम पांच वर्षों तक कार्य किया हो उसे ही टिकट मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंधु तिर्की से मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नाराज हैं.
कभी भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया,पार्टी का कार्यकर्त्ता नहीं माना है. वे अपनी पुरानी पार्टी झाविमो के कार्यकर्ताओं को ही इज्जत और सम्मान देने का काम किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया है.
हमेशा कांग्रेस से हटकर अपनी पेर्लेर पार्टी बनाने का काम किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि पार्टी बंधु तिर्की की बेटी को टिकट देती है तो मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रखंड अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष साइलेंट मोड में चले जायेंगे.चुनाव में हमलोगों की कोई भी एक्टिविटी नहीं रहेगी.
वहीं झारखण्ड प्रभारी अविनाश पण्डे ने कहा कि अबतक पार्टी ने किसी को भी टिकट नहीं दिया है.दिल्ली में सन्नी टोप्पो ने मुझसे मुलाकात किया भी था.एक दो दिनों में पार्टी इसपर निर्णय लेगी.
उधर पार्टी के पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मेरी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस की टिकट पर गुरुवार को हर हाल में मांडर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेगी.