रांची में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, थाली पीटकर जताया विरोध
रांची: पेट्रोल डीजल के दाम में रोजाना वृद्धि और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने थाली और ढोल नगाड़ा पीटकर लोगों को जागरूक किया. मार्च के दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए महंगाई कम करने की मांग की.प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र के पिछले 8 साल के शासनकाल में कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है. कांग्रेस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. नेताओं ने कहा देश को महंगाई मुक्त बनाने के लिए देशभर में थाली और नगाड़ा पीटो अभियान चलाया जा रहा है. ताकी कुंभकरण की नींद में सोई केंद्र सरकार को जगाया जा सके.

