कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अवैध बालू खनन की बनायी वीडियो, सीएम से कहा देखिए कैसे लूटा जा रहा झारखंड को
रांचीः हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अब अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। इरफान ने एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो बराकर नदी पर बजराघाट पुल का है। जहां बालू माफिया नाव से बालू निकाल कर किनारे ले जा रहे हैं। जहां बालू को ट्रैक्टर में भकर अवैध ढुलाई की जा रही है इस वीडियो ने इरफान अंसारी कहते हुए दिख रहे हैं कि सीएम साहब इस अवैध बालू खनन के काम पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. धनबाद और जामताड़ा पुलिस को भी निशाने में लेते हुए कहा कि इन सभी की मिलिभगत से यह सब हो रहा है। हर हाल में बालू का अवैध उत्खनन रोका जाना चाहिए। अगर इसे जल्द नहीं रोका गया तो जल्द ही झारखंड लूट जाएगा. बताते चलें कि एनजीटी ने 31 अक्तूबर तक बालू के उत्खनन पर रोक लगा रखी है।