गंगा कटाव क्षेत्र का दौरा कांग्रेस नेता ने किया
साहेबगंज: जिले के नगर क्षेत्र के चानन गाँव में गंगा नदी द्वारा हो रहे भीषण कटाव क्षेत्र का दौरा कॉंग्रेस नेता अनिल ओझा ,नगर अध्यक्ष महेद्र पासवान, महिला कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव श्रीमती पुनम किरण चौरसिया, सोशल मिडिया के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार , ओ बी सी नेता मुरारी ठाकुर के द्वारा किया गया और गाँव के सभी सम्मानित लोगों से गंगा कटाव के कारण आ रही समस्याओं के बारे में बिस्तार से चर्चा की गयी |
गाँव के लोगों ने कहा कि गंगा कटाव को लेकर वे लोग रात भर जाग कर रहते हैं।खेत, जमीन और बगीचा तो कट कर गंगा नदी में चला ही गया अब घर और गाँव पर भी गंगा नदी के कटाव का खतरा पैदा हो गया है।अगर सरकार कटाव रोधी कार्य अविलंब शुरू नहीं करेगी तो जिले के सबसे बड़े गाँव में एक चानन गाँव का नामो निशान मिट जायेगा |
सरकार को चाहिए की तुरंत कटाव रोधी कार्य शुरू की जाय |

