झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी के. राजू, संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर करेंगे मंथन

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू बुधवार को पांच दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान उनका रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में मंत्री दीपिका पांडे सिंह, विधायक डॉ. इरफान अंसारी, वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, गीताश्री उरांव, संजीत यादव, अभिषेक साहू, राजेश यादव, शांतनु मिश्रा, मेंहुल दूबे, परवेज आलम, जाकिर अंसारी, बबलू शुक्ला सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर के. राजू का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच उसकी पहुंच बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम यह तय करेंगे कि किन विषयों को लेकर जनता के बीच जाना है, जिससे उनकी समस्याओं को समझकर समाधान निकाला जा सके।
26 मार्च को संवाद कार्यक्रम की होगी शुरुआत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि कल 26 मार्च को पूर्वाह्न 10:00 बजे से पुराना विधानसभा सभागार में संवाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता से जुड़ने की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा।
झारखंड में कांग्रेस की सक्रियता और संगठन विस्तार को लेकर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *