जीएसटी की जटिलता से व्यवसायियों को छुटकारा दिलाएगी कांग्रेस सरकार : यशस्विनी

रांची :कांग्रेस की सरकार बनी तो व्यवसायियों को जीएसटी की जटिलता से छुटकारा दिलाया जाएगा। ताकि कारोबारी आसानी से अपना व्यापार कर सके। कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने यह बातें चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा। जनसंपर्क और चुनावी सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यशस्विनी सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के दुख दर्द को समझती है। जीएसटी से व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए हमारे नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि जीएसटी की जटिलता को दूर कर इसे सरल बनाया जाएगा। जिससे कि व्यापारियों को सहूलियत हो और उन्हें पांच तरह का टैक्स नहीं देना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 30 लाख युवाओं को शीघ्र नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप योजना के तहत एक लाख रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए मतलब हर महीने 8,500 रुपए देगी। इसके साथ ही केंद्र की नई सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा और आशा, आंगनबाड़ी और मिड डे मील कर्मियों का वेतन दुगना कर दिया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति और देश के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार के दिन अब पूरे हो गए हैं। देश की जनता जन विरोधी नीतियों से ऊब चुके हैं। इसलिए देश में परिवर्तन की लहर बह रही है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे ज्वलंत समस्या महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी इधर-उधर की बातें करते हैं। लेकिन देश की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। देश की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है और पिछले चार चरणों के चुनाव में यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस को वोट देकर इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। श्री सहाय ने अपील किया कि रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को हाथ छाप में वोट देकर विजयी बनावे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभाकर तिर्की, मो असलम, प्रताप, विजय टोप्पो, सुषमा हेंब्रम, माधव कच्छप, दीपक लाल, शंभू सिंह, रोहित सिन्हा, शंभू सिंह, पतरस मुखिया, सत्येंद्र कुमार, रंजन यादव, राजीव कुमार, अकीउल रहमान, खुर्शीद हसन रूमी, जावेद जमाल और नीरज सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *