श्रमजीवी पत्रकारों का सम्मेलन, कलम जीवियों को सम्मान

राजधानी पटना से लगभग 125 किलोमीटर दूर शेखपुरा जिला के शेखपुरा जिला मुख्यालय के कैपिटल होटल में “वर्तमान परिदृश्य में मीडिया की भूमिका”पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शेखपुरा जिला इकाई शेखपुरा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में श्रमजीवी पत्रकारों का जिला सम्मेलन भी संपन्न हुआ। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जयप्रकाश सिंह ने इस समारोह में शिरकत किया।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव की हैसियत से हमने भी सम्मेलन को संबोधित किया। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने इस सम्मेलन की शोभा बढाई।
शेखपुरा के प्रभारी जिलाधिकारी सियाराम सिंह समारोह के मुख्य अतिथि थे ।जबकि शेखपुरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर इस अवसर पर आई जे ए के राष्ट्रीय सचिव जयप्रकाश सिंह, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव एस एन श्याम और प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह को अंग वस्त्र ,मोमेंटो एवं वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी एवं सम्मेलन की शानदार सफलता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई नवीन जी। जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सहित यूनियन के जिला इकाई के तमाम सदस्यों और पदाधिकारी को मुबारकबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *