सोना चांदी के दुकान पर लूट की घटना की निंदा,अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग
रांची: राजधानी रांची में लगातार हो रही अपराधिक घटना पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। इससे अपराधिक घटना में वृद्धि हो रही है। दिन दहाड़े ज्वेलरी सोना चांदी दुकानों में लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस अभी तक मुक दर्शक बनकर बैठी हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से यह मांग करती है राज्य के सोना चांदी व्यवसाईयों को व्यवसाय करने की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम आने वाले दिनों में हो सकते हैं।

