साम्प्रदायिक सौहार्द मुल्क की अहम ज़रूरत
रांची: राँची के विभिन्न सामाजिक सगठनों ने एक स्वर में देश की एकता भाई चारा साम्प्रदायिक सौहार्द पर बल देते हुए कहा आज देश में चंद लोग एकता भाईचारे को खण्डित करना चाहते हैं। लेकिन समाज का एक बड़ा हिस्सा देश मे सौहार्द के रास्ते विकास और तरक्की के साथ आगे बढ़ रहा है। चन्द नफरत परस्त लोगों को हम सब को मिलकर रोकना होगा। इस काम के लिए हम सब को जागरूक होने की ज़रूरत है। एकता ही हमारी सांझा संस्कररिति की पहचान है।
तब्लीगी जमाअत के अमीर हाजी गुलाम सरवर साहेब के जनाज़े में जिस प्रकार का जन सैलाब उमड़ा, और सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ राँची के पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला इसके लिए हम राँची वासियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। आभार व्यक्त करने वालों में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद, हाजी माशूक, हाजी साहेब अली, सैण्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची के महासचिव अकील उर रहमान, मो आफताब आलम, श्री महावीर मण्डल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सागर कुमार ,सैयद नेहाल अहमद, पत्रकार आदिल रशीद, अमीर साहब के भाई मो कैसर, मो ओसामा, अब्दुल अजीज आदि है।