बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी खूँटी में वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन
खूँटी: बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में 13 दिवसीय वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 05 मई तक आयोजित किया गया, जिसमें खूँटी जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
दुमका से आये विशेषज्ञ प्रशिक्षक अकरम अंसारी ने प्रतिभागियों को वाणिज्यिक बागवानी के विविध पहलुओं पर व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान उन्नत किस्म के बीज, खाद, पौधारोपण की वैज्ञानिक विधियाँ, पेड़-पौधों की देखभाल, अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों, और आधुनिक बागवानी तकनीकों पर विशेष जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का अंतिम मूल्यांकन नेशनल अकादमी ऑफ रूडसेटी के प्रतिनिधि श्री उमेश प्रकाश सिंहा और सुश्री स्नेहली हेम्ब्रोम ने किया। प्रशिक्षुओं को बागवानी व्यवसाय के व्यावसायीकरण, बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग, बीमा योजनाओं, और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरसेटी खूँटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य सुशील कुमार थे। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में आरसेटी टीम के संजय कुमार, श्री सतनाम कन्डुलना, निर्मल हेम्ब्रोम और जितेन्द्र महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खूँटी जिला के बागवानी मित्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जिससे वे भविष्य में अपने क्षेत्र में आधुनिक और व्यावसायिक बागवानी के माध्यम से आर्थिक प्रगति कर सकेंगे।

