एक्शन में दिखे सीएम नीतीश, महिला की शिकायत पर डीजीपी को लगाया फोन
पटनाः सोमवार को जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्शन में दिखे। अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने को कहा। कई अफसरों को फटकार भी लगाई। बेतिया से आई एक फरियादी की शिकायत को सीएम ने गंभीरता लिया। उन्होंने तुरंज डीजीपी को फोन लगाया और कहा कि इस पर तुरंत एक्शन लीजिए। महिला ने सीएम को बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला। उसकी शादी के एक महीने भी नहीं हुए थे। 2021 में बेटी की शादी हुई थी। पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने पुलिस को मैनेज कर लिया है। इतना सुनते ही सीएम नीतीश एक्शन में आ गए। उन्होंने तुरंत डीजीपी को फोन लगाया और कहा कि इस पर तुरंत एक्शन लीजिए। सीएम ने जनता दरबार में गृह विभाग और भू राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों पर अफसरों को त्वरित निराकरण का निर्देश दिया। एक फरियादी ने शिकायत किया कि दाखिल खारिज में गड़बड़ी हो रही है। आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी भू माफियों के साथ मिलकर दाखिल खारिज आवेदन को खारिज कर दे रहे हैं। वहीं जनता दरबार पहुंचे एक फरियादी ने कहा कि दबंग लोगों ने सरकारी सड़क को ही बंद कर दिया। जिसके बाद सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को इस मामले को देखने के लिए कहा।