मुख्यमंत्री ने रांची सिरमटोली में केंद्रीय सरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया है. 4 करोड़ 98 लाख की लागत से इस स्थल को सौंदर्यीकृत किया जायेगा. वहां पर 4 तल्ला भवन, चहारदीवारी, भव्य गेट, विद्युत टावर, गार्ड रूम आदि का निर्माण किया जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक स्थल को बचाने का काम करेगी. आदिवासी समाज इस भौतिक युग में जरूर पीछे है, लेकिन आदिवासी संस्कृति को बचाने में कहीं पीछे नहीं रहा है. आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है. विकास मुखी योजना का सामंजस्य बनाये रखना है, तभी आदिवासी समाज बच सकता है. इससे पहले सीएम ने सरना स्थल में पूजा अर्चना की।

