सीएम हेमंत सोरेन ने सदन ने कहा- पहले हम बॉलिंग कर रहे थे और विपक्ष बैटिंग कर रहा था, अब हम बैटिंग कर रहे हैं
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थानीय नियोजन नीति हमारे भी एजेंडे में है. लेकिन अगर हम विपक्ष के पद चिन्हों पर चले होते तो राज्य में एक झारखंडी को नौकरी नहीं मिलता. विपक्ष खतियान के आधार पर कभी भी नियोजन नीति नहीं बना सका. जब भी बना वह कोर्ट ने खारिज कर दिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम बॉलिंग कर रहे थे और विपक्ष बैटिंग कर रहा था. अब हम बैटिंग कर रहे हैं. यह हम पर निर्भर करता है, कब हम किस बॉल पर 1, 2 रन या चौका छक्का मारेंगे.

