सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से की मुलाकात,ताजा राजनीति हालात पर चर्चा
रांची: नए साल की शुरुआत के साथ ही झारखंड में सियासी भूचाल आ गया है। जमीन घोटाले में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन पर दबिश के बाद प्रदेश की राजनीतिक हालात बदला बदला सा लग रहा है। मामले में ईडी सीएम के खिलाफ कड़े एक्शन ले सकती है। सीएम को जेल भी जाना पड़ सकता है। स्थिति को भांपते हुए सीएम ने ऑपरेशन- बी तैयार कर लिया है। इसी प्लान के तहत 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक सरफराज अहमद से इस्तीफा दिलवाया गया। अगर सीएम हेमंत सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा तो वैसी स्थिति में वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं। उन्हें गांडेय सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं।
कल्पना सोरेन पर फैसला लेने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने तीन जनवरी को गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा होगी। इससे पहले मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से मोरहाबादी स्थित आवास पर मुलाकात किया। दोनों के बीच करीब बीस मिनट तक बातचीत हुई। साथ ही ताजा राजनीति हालात पर चर्चा हुई। सीएम ने अपने माता पिता को नव वर्ष की शुभकामना दी और उनसे आशीर्वाद लिया।उधर मंगलवार को महा अधिवक्ता को सीएम कार्यालय बुलाया गया था।

