ईडी अधिकारी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी थाना में एफआईआर दर्ज कराया
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में बड़ी खबर आ रही है। सीएम के दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ ईडी अधिकारी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं यह पूरा मामला एससी-एसटी थाना में दर्ज हो गया है। ईडी ने सीएम के दिल्ली स्थित आवास से दो बीएमडब्ल्यू कार और 36 लाख रुपए बरामद किया था।
गौरतलब है की पिछले 20जनवरी को ईडी की पूछताछ के दौरान सीएम आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवान उतारे जाने पर भी सीएम।ने सीआरपीएफ के अधिकारी पर मामला दर्ज कराया था।

