केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के सीएम के बीच एयरपोर्ट में बंद कमरे में हुई बात
पटना: पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच स्टेट हेंगर के अतिथिशाला में लगभग 15 मिनट तक बातें हुई. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और अमित शाह ने कई मुद्दे पर चर्चा भी की. जदयू और भाजपा के बीच बढ़ती तल्खी के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे.

