महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शस्त्री जी के जयंती पर मनाया स्वच्छता अभियान
पटना। महात्मा गॉंधी जी के एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर पटना के स्लम बस्ती अम्बेडकर काॅलोनी पटना मे स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता स्वच्छता अभियान के संयोजक मुन्ना कुमार राउत ने किया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शेखर कुमार सिंह ने दलित बस्ती मे झाड़ू लगाकर गंद गलीयों को साफ किया। साथ शेखर कुमार सिंह ने कहा कि अम्बेडकर काॅलोनी वासी के लोग अपने गंद मौहल्ला मे रहकर पुरे भारत को प्रतिदिन कङी मेहनत से अपना श्रमदान देकर साफ रखने का कार्य करता है लेकिन ऐसा लोगों के घर या मौहल्ला मे प्रवेश करने से कतराते है। इस मौहल्ले के दलित समाज के लोगो को बिहार सरकार अतिक्रमण के नाम पर घर से बेघर करने का काम कर रहा है। संयोजक मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि स्वच्छता ही हमे स्वस्थ्य जीवन प्रदान करता है। स्वच्छता से हम अपने घर मौहल्ले को साफ रखकर अपने बच्चों को डेंगू एवं मलेरिया जैसे बिमारियों से बचा सकतें है। मौके पर मनोज राउत, रोहित चौधरी, दिपू कुमार, बिरेन्द्र कुमार, उमेश कुमार राउत, निठूरी राम एवं अन्य मौहल्ले वासी उपस्थित रहें।