छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई शुरू
रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों की साफ सफाई शुरू हो गई है। नदी और तालाबों के किनारे किए जाने वाले इस महापर्व की महत्ता को देखते हुए प्रशासन ने घाटों की सफाई शुरू कर दी है। गुरुवार को धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर तालाब की सफाई मशीनों को लगाकर की गई। तालाब में जलकुंभी और अन्य कूड़े कचरे को साफ किया गया, जिससे छठ व्रती शुद्धता और स्वच्छता के बीच महापर्व में शामिल हो सकें।