शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का नागरिक अभिनंदन मारवाड़ी भवन में 20 मार्च को
रांची: द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का नागरिक अभिनंदन एवं प्रवचन आगामी 20 मार्च को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन रांची मे होगा। शंकराचार्य अभिनंदन समारोह समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता मे समिति के मुख्य संयोजक समाजसेवी विनय सरावगी ने स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के नागरिक अभिनंदन एवं पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज जी का रांची में पहली बार आगमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के शिष्य हैं। तथा स्वामी स्वरूपानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज द्वारकाशारदापीठाधीश्वर के शंकराचार्य बने। शंकराचार्य के रांची आगमन की पूरी तैयारीयां कर ली गई है। शंकराचार्य 18 मार्च को राउरकेला से सड़क मार्ग से शाम 5 बजे रांची पहुंचेंगे। बिरसा चौक में शंकराचार्य जी का अभिनंदन एवं स्वागत होगा। तथा मोटरसाइकिल के काफिलों के साथ अरगोड़ा चौक हरमू रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन में पधारेंगे। जहां उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। शंकराचार्य जी महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिनों तक प्रवास करेंगे। तथा धर्मालंबियों को आशीर्वचन देंगे। स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज 19 मार्च को भी कई जगहों का भ्रमण करेंगे। तथा 20 मार्च को अपराह्न- 3 बजे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का रांची के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात शंकराचार्य जी धर्म सभा एवं प्रवचन करेंगे एवं धर्म प्रेमियों को आशीर्वाद देंगे। शंकराचार्य जी के स्वागत में रांची नगर में कई स्थानों में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा बैनर पोस्टर, तोरण द्वार एवं होर्डिंग लगाई जा रही है। तथा
स्वामी जी के भव्य अभिनंदन समारोह हेतु गठित संयोजक मंडल सदस्यों में बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, अशोक पुरोहित, शिव शंकर साबू,मनोज बजाज, पवन शर्मा,मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, रमन बोडा, संजीव विजयवर्गीय, ललित ओझा, राजीव रंजन मिश्रा, राजेश गुप्ता, मुनचुन राय, रमेश सिंह, कुणाल अजमानी, राजेश सिन्हा सनी, राजेश साहू, नंदकिशोर चंदेल, संजय जयसवाल को शामिल किया गया है। समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ होगें।
प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए मुख्य संयोजक एवं संयोजक मंडल तथा प्रवक्ता ने शंकराचार्य जी के धर्म सभा एवं प्रवचन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में धर्म प्रेमियों को भाग लेने की अपील की।

