सीआईएल के सेवानिवृत्त और कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

रांची: कोयला खान भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष मंगलवार को सीआईएल के सेवानिवृत्त एवम कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अखिल भारतीय कोयला पेंशनभोगी संघ के तत्वावधान में अपनी निम्नलिखित मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया। यह धारणा संघ के महासचिव एके सिंह के नेतृत्व में किया गया। संघ की प्रमुख मांगों में,,,

  1. कोयला खान पेंशन योजना के पुनर्गठन के लिए संसद की लोक लेखा समिति की १२ वीं रिपोर्ट में निहित सुझावों पर त्वरित कार्यान्वयन,
  2. कोयला कर्मियों के पेंशन स्कीम में संशोधन एवम पेंशन को मंहगाई भत्ता में वृद्धि के अनुरूप बढ़ोतरी,
  3. पेंशन स्कीम की प्रत्येक तीन साल पर समीक्षा व संशोधन
  4. सेवानिवृत कामगारों की मृत्यु के पश्चात विधवा/विधुर के पेंशन को शुरू करने की प्रक्रिया को सरल करना यानि उसे बैंक स्तर पर शुरू करना,
  5. सरकारी नीति के अनुरूप पेंशनभोगी को न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करना,
  6. सभी सरकारी और निजी कोयला कंपनियों से हर तीन साल में सेस बढ़ाने के प्रावधानों के साथ २० रुपए प्रति टन के सेस के अनिवार्य संग्रह की प्रक्रिया को तेज करना।
    धरने में सीसीएल, ईसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल सीएमपीडीआई के कर्मियों के अलावा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आए हुए कर्मी उपस्थित रहे।
    दोपहर १२ बजे महासचिव ए के सिंह के नेतृत्व में ११ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएमपीएफओ रांची के रीजनल कमिश्नर से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष श्री एम आई आलम, श्री रत्नेश कुमार, श्री एम एम हक, श्री हरीश ठाकुर, श्री एस एस राय, श्री एच के सिन्हा, श्री एस सी पोद्दार, श्री एस एन मिश्रा, श्री ओ पी नारायण और श्री शांति प्रसाद मिश्रा शामिल थे।
    एक बजे संघ के अध्यक्ष श्री एम आई आलम के धन्यवाद ज्ञापन के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *