राजधानी रांची के मेन रोड में हुई हिंसा की जांच करेगी सीआइडी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
रांचीः राजधानी रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा के मामले की जांच अब सीआइडी करेगी । सीआइडी जांच कराने संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी के एडीजी को भेज दिया है, और पूरे मामले की जांच कराने के लिए लिखा है। बताते चलें कि इस हिंसा में दो आम युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल भी हुए थे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइंस को को देखते हुए सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया गया है। एनएचआरसी का गाइडलाइंस ही है कि जब पुलिस की सख्ती, गोलीबारी आदि की घटनाओं में किसी आम नागरिक की मौत होती है तो वैसे मामलों की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को दी जाती है। इस मामले में रांची जिले के डेलीमार्केट थाने में 22 नामजद व दस हजार से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच डेलीमार्केट थाना के दारोगा सुमित भगत कर रहे थे। अब सीआइडी इस केस को टेकओवर करते हुए सभी गवाहों का बयान लेगी और तकनीकी साक्ष्य जुटाएगी।