बागेश्वर के बाबा मुद्दे पर बोले चिराग-आस्था का मजाक उड़ाना गलत बात
पटना : बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में 13 मई से कार्यक्रम है। उसके पहले ही समर्थन और विरोध में जमकर राजनीति हो शुरू हो गई है। बीते शुक्रवार को बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचाते हैं। उनके कपड़े खुल जाते हैं। वहीं, भाजपा के नेता बाबा के समर्थन में खड़े हैं। इस बीच लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि आस्था पर बयानबाजी कर मजाक उड़ाना गलत बात है।
चिराग पासवान ने कल पटना एयरपोर्ट कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि सरकार को ज्वलंत समस्याएं दिखती हैं कि नहीं दिखती हैं, या ये लोग देखना नहीं चाहते हैं। बार-बार लोगों की आस्था, लोगों के विश्वास का मजाक उड़ाना और उस पर बयानबाजी करना। मैं तो कई बार कह चुका हूं कि यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है। कौन किस चीज में आस्था रखता है कोई तीसरा व्यक्ति उसको निर्धारित करने वाला कोई नहीं हो सकता है। मेरी आस्था जिसमें होगी यह जरूरी नहीं कि आपकी होगी। यह व्यक्तिगत विश्वास का विषय है। चिराग पासवान मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा दिए गए विवादित बयान के सवाल पर जवाब दे रहे थे।
चिराग ने कहा कि कई लोग हैं जो बाबा पर विश्वास करते हैं और कई लोग नहीं करते हैं। ये सब लोगों पर छोड़ दीजिए। सरकार या किसी मंत्री का ये काम नहीं है कि किसी की आस्था या किसी के विश्वास के ऊपर कोई टीका-टिप्पणी करे। सरकार का काम है कि लोगों को उनकी जरूरतें मुहैया कराए। उनको सुविधाएं दें. क्या बिहार में और ज्वलंत मुद्दे समाप्त हो गए?
चिराग ने कहा कि कौन से बाबा आ रहे हैं और कौन से नहीं आ रहे हैं ये छोड़ दीजिए। लोग देखेंगे और समझेंगे अपना। ये लोगों के ऊपर है। लेकिन सरकार हस्तक्षेप करने लगती है तो ये दर्शाता है कि सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयानबाजी कर रही है, जो सरासर गलत है।